REET 3rd grade teacher recruitment 2023: रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, 25 फरवरी से एक्जाम होंगे. ऐसे में सिलेबस को अभी से पूरा कवरअप करलें. सिलेबस में राजस्थानी भाषा और बोली से जुड़ा टॉपिक भी काफी अहम है, परीक्षा को देखते हुए आज इससे जुड़े 20 MCQ हम आपको रिवाइज करा रहे हैं, सवाल और जवाब के साथ.
Trending Photos
REET 3rd grade teacher recruitment 2023: राजस्थान में 25 फरवरी 2023 से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है, इसके लिए रीट के कैंडीडेट्स अपनी तैयारियों पर जुटे हुए हैं. इसमें से राजस्थानी भाषा और बोली संबंधित प्रश्न भी परीक्षा में पूंछे जाएंगे. जो काफी महत्वपूर्ण हैं. आपको बता दें कि रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में राजस्थानी भाषा और बोली सेक्शन से 10 नबंर के प्रश्न आपसे किए जाएंगे.
इसलिए अभी समय रहते हुए टॉप सभी प्रश्नों को देखलें, उनका जवाब क्या होगा सब क्लियर करलें. ताकि एक्जाम के टाइम पर डॉउट न रहे. आज हम आपके लिए राजस्थान भाषा एवं बोली से संबंधित टॉप 20 MCQ लेकर आए हैं, ताकि आप इन्हे रिवाइज कर सकें.
ये हैं आज के टॉप 20 MCQ
सवाल -राजस्थानी भाषा का उत्पत्ति काल कब का है ?
जवाब- बाहरवीं शताब्दी का अंतिम चरण
सवाल -जयपुर शेखावाटी के अतिरिक्त और टोंक और अजमेर
जवाब- ढूंढाणी
सवाल -राजस्थानी शैली का उद्गम काल कब का है
जवाब- मुगल काल
सवाल- राजस्थान की मेवाड़ी, हाड़ोती वर ढूंढाड़ी का मिश्रित रूप है
जवाब- खेराड़ी
सवाल- पश्चिमी हिंदी और राजस्थानी के मध्य सेतु का कार्य कौन करती है
जवाब- मेवाती
जवाब- लालदासी एवं चरणदासी संप्रदायों का साहित्य किस भाषा में रचा गया
जवाब-मेवाती
सवाल -कवि सूर्यमल मिश्रण की रचना किस भाषा में है
जवाब- हाड़ोती
सवाल- प्रदेश की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया
जवाब- जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
सवाल- प्रदेश की बोलियों में से किस पर गुजराती का प्रभाव है
जवाब- वागडी
सवाल- मारवाड़ी,मेवाड़ी,वागडी राजस्थानी के किस क्षेत्र की प्रमुख बोलियां हैं
जवाब- पश्चिम क्षेत्र
सवाल- पूर्वी राजस्थान की प्रमुख बोलियां कौन सी है?
जवाब- हाड़ोती
सवाल- पश्चिमी राजस्थान का साहित्यिक रूप है
जवाब- डिंगल
सवाल -चारण शैली को किस नाम से जाना जाता है
जवाब- डिंगल
सवाल - संत दादू एवं उनके शिष्यों की रचना किस भाषा में है
जवाब- ढूंढाडी
सवाल - पृथ्वीराज रासो की साहित्य किस शैली में लिखा गया
जवाब- पिंगल
सवाल -राजस्थान के किस बोली को जयपुरी या झाड़ शाही भी कहा जाता है
जवाब-ढूंढाडी
सवाल -राजस्थानी की किस बोली पर मराठी का भी कुछ प्रभाव है
जवाब- मालवी
सवाल -किस क्षेत्र की बोली मेवाती है
जवाब- अलवर,भरतपुर,धौलपुर
सवाल -किस स्थान पर ढूंढाडी नहीं बोली जाती है
जवाब- सीकर
सवाल -बूंदी कोटा तथा उदयपुर के पूरे भाग में किस भाषा का प्रचलन है
जवाब- हाड़ोती